Blog

ड्राइंग और प्रैक्टिकल के लिए निर्देश

ड्राइंग और प्रैक्टिकल के लिए निर्देश 1

अब जिले पर चेक होगी इंजीनियरिंग ड्राइंग और प्रैक्टिकल की कॉपी

आप सभी को पता होगा की आईटीआई के परीक्षा से सम्बन्धित सभी निर्णय एन.सी.वी.टी.भारत सरकार द्वारा लिया जाता है, आज ऐसे ही एक निर्णय की मै बात करने वाला हु जो एन.सी.वी.टी. द्वारा लिया गया है,जिससे की आईटीआई के रिजल्ट्स को जल्दी से घोषित किया जा सके।

जैसे की हमेशा से ये सिस्टम रहा है की आईटीआई परीक्षा के उपरांत ओ.एम.आर. शीट एन.सी.वी.टी. द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चेक की जाती है, जब की इंजीनियरिंग ड्राइंग और प्रैक्टिकल की कॉपी राज्य सरकार द्वारा चेक कराया जाता है, अक्सर सुनने को मिलता है की ड्राइंग और प्रैक्टिकल की कॉपी चेक न होने के वजह से आईटीआई रिजल्ट में देरी होती है।

  • आईटीआई का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जा सके इसके सापेक्ष एन.सी.वी.टी. ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि राज्य के सभी जिलो में स्थित राजकीय आईटीआई ड्राइंग और प्रैक्टिकल की कॉपी चेक करेगी।
  • सभी राजकीय आईटीआई को कॉपी चेक करके परीक्षा ख़त्म होने के 3 दिन के अन्दर मार्क्स को रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिससे की रिजल्ट जल्द से जल्द जारी हो सकेगा।
  • आने वाले दिनों में आईटीआई की परीक्षा कब होगी इसकी कोई गाइड लाइन अभी जारी नही हुयी है आईटीआई से जुड़ी सभी अपडेट और परीक्षा की तैयारी के लिए ग्लोबल आईटीआई से जुड़े रहिये।

 

 

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के स्टडी मैटेरियल और ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

आईटीआई से जुडी सही जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये।

 

5 thoughts on “ड्राइंग और प्रैक्टिकल के लिए निर्देश

  1. सर ed and practical की कॉपी जिस कॉलेज में सेंटर उसी में होगी या राज्य के किसी भी सरकारी iti में होगी plz सर रिप्लाइ

Leave a Reply