01-Electrician Hand Tools हैण्ड टूल्स
Electrician Hand Tools इलेक्ट्रीशियन के हैण्ड टूल्स
आज के अध्याय में हम लोग (Electrician Hand Tools) इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के हैण्ड टूल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे, आईटीआई लेवल की पढाई स्किल्स पर निर्भय होती है और उसके लिए हैण्ड टूल्स का बहुत महत्त्व है। अलग-अलग ट्रेड के अलग-अलग महत्वपूर्ण हैण्ड टूल्स होते है।
सबसे पहले हम उन (Electrician hand Tools) इलेक्ट्रीशियन हैण्ड टूल्स की बात करेगे जिनको एक इलेक्ट्रीशियन अपने टूल किट में जरुर रखता है-
- पेचकस (Screw-Driver)- पेचो को खोलने और कसने के लिए पेचकस इस्तेमाल किये जाते है,पेचकस अलग-अलग साइज़ के होते है, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में सबसे ज्यादा इंसुलेटेड स्क्रू ड्राइवर को ही इस्तेमाल किया जाता है।
- फेज टेस्टर (Phase Tester)- इसका इस्तेमाल तार में विधुत धारा की उपस्थिति को चेक करने के लिए किया जाता है, इसको नियोन टेस्टर भी कहते है क्यों की इसमें जो बल्ब इस्तेमाल किया जाता है उसमे नियोन गैस भरी होती है।
- टेस्ट लैंप (Test lamp)- टेस्ट लैंप सिम्पल एक बल्ब होता है जिसमे होल्डर और वायर लगा दिए जाते है, इसका इस्तेमाल फेज वायर, न्यूट्रल वायर और अर्थिंग वायर की पहचान करने के लिए किया जाता है।
- पोकर (Poker)- पोकर एक बड़ी मोटी सुई की तरह होता है, इसका इस्तेमाल लकड़ी के बोर्ड में छेद बनाने के लिए किया जाता है, जिसमे आसानी से पेच या स्क्रू को सेट किया जा सके।
- कॉम्बिनेशन प्लायर (Combination Plier)- कॉम्बिनेशन प्लायर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का बहुत ही महवपूर्ण औजार है, इसमें एक से कार्य करने के लिए बनाया गया है जैसे- तारो को काटना, मोड़ना, इंसुलेशन हटाने के लिए इत्यादि।इसके पीछे का हिस्सा इंसुलेटेड होता है, जिसके वजह से इलेक्ट्रीशियन के कार्य में बहुत ही उपयोगी होता है।
- साइड कटिंग प्लायर (Side Cutting Plier)- इसका प्रयोग तांबे और अल्युमिनियम के पतले तारो का इंसुलेशन हटाने के लिए किया जाता है।
- नोज प्लायर (Nose Plier)- यह भी प्लायर का एक प्रकार है इसके आगे का जबड़ा लम्बा होता है, इसका इस्तेमाल हलके कार्यो के लिए किया जाता है, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण में जहा हमारा हाथ नही पहुच सकता वहा के छोटे बोल्ट को खोलने के लिए इस्तेमाल करते है।
- इलेक्ट्रीशियन नाइफ (Electrician Knife)- इलेक्ट्रीशियन नाइफ का प्रयोग वायर का इंसुलेशन हटाने के लिए किया जाता है।
- हथौड़ा (Hammer)- हथौड़ा से हम सभी परिचित है, इसका इस्तेमाल चोट मारने के लिए किया जाता है, जैसे- कील को चोट मारना, चिजेल को चोट मारना, रावल प्लग टूल को चोट मारना इत्यादि।
- सेंटर पंच (Center Punch)- यह लगभग 10 से 15 सेमी. लम्बा होता है, इसका इस्तेमाल लोहे की चादर पर मार्किंग करने के लिए किया जाता है, जिससे की सही जगह पर ड्रिल द्वारा होल किया जा सके।
- रावल प्लग टूल (Rawal Plug Tool)- रावल प्लग का इस्तेमाल भी ड्रिल की तरह दिवार में छेद करने के लिए किया जाता है देखने में यह पेचकस की तरह होता है, इसके पीछे हैमर से धीरे धीरे चोट मारकर दिवार में छेद किया जाता है।
- छेनी (Chisel)- इलेक्ट्रीशियन दो प्रकार की छेनी इस्तेमाल करने है। एक फर्मर चिजेल का प्रयोग लकड़ी के लिए किया जाता है और दूसरा कोल्ड चिजेल का प्रयोग दिवार को काटने के लिए किया जाता है।
- रेती (File)- रेती का प्रयोग किसी भी जॉब को सही आकार देने के लिए किया जाता है, जैसे माइका शीट में कटाई के बाद खुरदुरे हिस्से को सही करने के लिए।
- हेक्सा (Hacksaw)- इसका उपयोग लोहे व अन्य धातु के वस्तुओ को काटने के लिए किया जाता है।
- टेनन सॉ (Tenon Saw)- इसके द्वारा लड़की, माइका और प्लास्टिक जैसे मैटेरियल को काटने के लिए किया जाता है।
- हैण्ड ड्रिल मशीन (Hand Drill Machine)- इसका उपयोग नरम सतहों पर ड्रिल के लिए किया जाता है, जैसे-लकड़ी, माइका, अल्युमिनियम, नर्म लोहे की चादर इत्यादि।
एन मुख्य औजारों के अलावा भी (Electrician Hand Tools) इलेक्ट्रीशियन हैण्ड टूल्स में कुछ सहायक औजार है जिनका नाम निचे लिखा गया है।
- वायर स्ट्रिपर
- क्रिम्पिंग टूल
- स्निप
- कैची
- ट्राई स्क्वायर
- स्टील रुल
- स्पैनर
- एडजस्टेबल रिंच
- पाइप रिंच
- पाइप कटर
- जिमलेट
- इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन
- स्टॉक एंड डाई
- वाईस
- पुली एंड बेअरिंग पुलर
- मैलेट
- वायर गेज
- ब्लो लैंप
- सोल्डरिंग आयरन
- टेप
श्रेय- कुछ अंक विद्या प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पुस्तक से लिए गए हैं।
नोट- Electrician Hand Tools की विडियो क्लासेज ग्लोबल आईटीआई यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गयी है जिसमे सभी टूल्स को लाइव दिखाया गया है और उनके बारे में बताया गया है।
best best best global iti..ittni suvidha koi iti nhi de rahe hai jitni aap ko dete hai..ghar baithe saari taiyaari ho jaye.thanku global iti
best best best global iti..ittni suvidha koi iti nhi de rahe hai jitni aap ko dete hai..ghar baithe saari taiyaari ho jaye.thanku global iti