Blog

16 July से ITI Exam

16 July से ITI Exam 1

ITI Exam Update 2020

आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए डी.जी.टी. ने टेंडर जारी किया था, जिसके बारे में आप लोगो को विभिन्न माध्यमो से पता चला होगा की टेंडर कैंसिल कर दिया गया है।

लेकिन जन हमने इस बारे में प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन से बात की तो पता चला है की जो टेंडर कैंसिल हुआ है वो टेंडर दी.जी.टी. ने २०१८ में जारी किया था,अभी जो टेंडर 2020 में जारी किया गया है वो प्रोग्रेस में है।

अतः आप लोगो को बताना चाहुगा की ऑनलाइन परीक्षा करने की डी.जी.टी. अपने तरफ से पूरी तैयारी कर रही है और ऐसे में आप लोगो को अभी अपनी तैयारी अच्छे से करना चाहिए क्यों की सभी लोग जानते है कि ऑनलाइन परीक्षा कही न कही ऑफलाइन परीक्षा से कठिन होती है।

हालांकि कुछ न्यूज़ पेपर में खबर मिली है की (ITI Exam 16 July)आईटीआई परीक्षा १६ जुलाई से होगी लेकिन मुझे जहा तक उम्मीद है की जुलाई में परीक्षा कराना संभव नहीं है आप लोगो के पास पर्याप्त समय है इसका सही इस्तेमाल कीजिये और अपनी तैयारी कीजिये।

ग्लोबल आईटीआई टीम अपने लेवल पर विभिन्न तरीके से आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करा रहा है।

 

हमारे कोर्स Dhurina App पर भी उपलब्ध है आप प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउन लोड कर सकते है।

Complete Trade Theory Available for

  • FITTER TRADE – By Abhishek Sir
  • ELECTRICIAN TRADE – By Jitesh Sir

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये- Click Here

ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Leave a Reply