New Update

IOCL Apprentice Recruitment 2025 Good News

IOCL Apprentice Recruitment 2025

IOCL Apprentice Recruitment 2025

IOCL Apprentice Recruitment 2025 स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने बड़ी अपरेंटिस भर्ती जारी की है। फिटर ट्रेड से आईटीआई पास छत्रो के लिए भारत सरकार की बड़ी कंपनी (Indian oil corporation limited apprentice 2025) से अप्रेंटिस करने का सुनहरा मौका है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 मई 2025 से शुरू होगी और 02 जून 2025 तक जारी चलेगी। अगर आप भी  फिटर ट्रेड से आईटीआई पास है और सरकारी कंपनी में अप्रेंटिस करना चाहते है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है।

IOCL Refineries Division ट्रेड अप्रेंटिस वैकेंसी की पूरी जानकारी हिंदी दिया गया हैं, आप सभी नीचे दिए गए लिंक से IOCL Apprenticeship 2025 अप्रेंटिस का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Indian Oil Corporation Limited Apprentice 2025
  • कंपनी का नाम: Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
  • भर्ती का प्रकार: अप्रेंटिसशिप
  • कुल पदों की संख्या: 208
  • आवेदन कैसे होगा: ऑनलाइन
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 03/05/2025
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि: 02/06/2025
  • योग्यता: 10th + आईटीआई पास फिटर ट्रेड
  • IOCL Apprentice Salary Per Month :- IOCL Apprentice Stipend payable to apprentices per month shall be as prescribed under Apprentices Act, 1961/1973/ Apprentices Rules 1992 (as amended) and Corporation’s guidelines.

योग्यता :-

  • ITI योग्यता NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :-

  • IOCL Apprentice Recruitment 2025 Selection Process
  • मेरिट के आधार पर सूची तैयार की जाएगी।
  • आवेदित ट्रेड के लिए निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर घटते हुए क्रम में किया जाएगा।
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा।

आयु :-

  1. Minimum Age:  18 Year
  2. Maximum Age : 24 Year
  3. आरक्षण के अनुसार उम्र में छुट लागू रहेगा

वैकेंसी का पीडीऍफ़ और ऑनलाइन आवेदन का लिंक :-

अन्य महत्वपूर्ण लिंक- 

SAIL Apprenticeship 2025

नोट- सभी जानकारी को ऑफिसियल वेबसाइट से जरुर मिलान कर ले और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढने के बाद ही फॉर्म को अप्लाई करे।

 

Leave a Reply