NCVT ITI Exam – आईटीआई परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
आईटीआई कोर्स से शायद ही कोई ऐसा हो जो परिचित न हो, आज मै NCVT ITI Exam आईटीआई परीक्षा से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी की बात करने जा रहा हु, जो आईटीआई के स्टूडेंट्स को जान लेना बहुत ही जरुरी है।
बोर्ड- भारत में आईटीआई की परीक्षा दो बोर्ड द्वारा करायी जाती है-
- एन.सी.वी.टी. NCVT ITI Exam
- एस.सी.वी.टी. SCVT ITI Exam
एन.सी.वी.टी. बोर्ड पुरे देश में आईटीआई कॉलेज की परीक्षाये एक ही दिनांक पर एक साथ संचालित कराती है और भारत सरकार यानि की केंद्र सरकार के अधीन है, जब कि एस.सी.वी.टी.बोर्ड सभी राज्यों के अधीन होता है और इनकी परीक्षाये अलग –अलग राज्यों की अलग-अलग दिनांक पर हो सकती है।
एन.सी.वी.टी. द्वारा आईटीआई परीक्षाओ के लिए जारी किये गए निर्देश-
- एन.सी.वी.टी. के एम.आई.एस. पोर्टल से जारी किये गए प्रवेश-पत्र के साथ ही स्टूडेंट परीक्षा में भाग ले सकता है, अन्य कोई प्रवेश पत्र मान्य नहीं होता है।
- एन.सी.वी.टी. परीक्षाओ में नेगेटिव मार्किंग (-ve)नहीं होता है।
- कक्ष निरीक्षक की यह जिम्मेदारी होती है की स्टूडेंट्स के उत्तर पुस्तिका में यह चेक करे की स्टूडेंट द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी सही है जैसे- अनुक्रमांक, वर्ष, ट्रेड, पेपर कोड इत्यादि।
नोट- दो वर्ष वाले सभी इंजीनियरिंग ट्रेड में प्रथम वर्ष की परीक्षा में दो विषयो के पेपर सभी के लिए एक समान होते है।
- इंजीनियरिंग ड्राइंग
- वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस
सामान्य जानकारी-
- ऑब्जेक्टिव टाइप वाले पेपर के लिए ओ.एम.आर.शीट का इस्तेमाल किया जाता है (ट्रेड थ्योरी, एम्प्लोयबिलिटी स्किल्स, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस के लिए ) ।
- इंजीनियरिंग ड्राइंग प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परीक्षा के लिए ड्राइंग शीट डी जाती है, ड्राइंग परीक्षाये अब ओ.एम.आर.शीट पर नहीं होती है।
- NCVT ITI Exam शुरू होने से 15 दिन पहले ओ.एम.आर.शीट राज्य निदेशालय को भेज डी जाती है।
- NCVT ITI Exam की ओ.एम.आर.शीट की चेकिंग DGT द्वारा निर्धारित की गयी एजेंसी द्वारा किया जाता है।
परीक्षा केंद्र के लिए निर्देश-
- ओ.एम.आर.शीट स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले दिया जाये जिससे उनको सभी जानकारी भरने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
- सभी ओ.एम.आर.शीट एक ही रंग की होती है।
- पेपर दो भाषाओ में होते है, इंग्लिश के साथ एक रीजनल भाषा होती है जैसे की हिद्नी, तमिल, उर्दू, पंजाबी इत्यादि
- ओ.एम.आर पर लिखे निर्देश भी दो भाषाओ में होते है।
- इंजीनियरिंग ड्राइंग और प्रैक्टिकल परीक्षा के पेपर राज्य सरकार के द्वारा तैयार किया जाता है, और अब सभी जिले के सरकारी आईटीआई पर ये दोनों कॉपी भी चेक की जाएगी।
स्टूडेंट्स के लिए निर्देश-
- नेगेटिव मार्किंग नही होने की वजह से गलत किये गये आंसर का कोई नंबर नही कटेगा।
- सभी स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, ट्रेड कोड, पेपर कोड, सेमेस्टर/वर्ष, हस्ताक्षर और अन्य जानकारी सही से भरे अन्यथा कॉपी चेक नही होगी।
- हमेशा ब्लैक बाल पेन का इस्तेमाल करे।
- परीक्षा में कैलकुलेटर इस्तेमाल कर सकते है।
परीक्षा हेतु समय-
- ट्रेड थ्योरी – 2 घंटे – 50 प्रश्न
- एम्प्लोयबिलिटी स्किल्स – 1घंटे 30 मिनट – 25 प्रश्न
- वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस – 1 घंटे 30 मिनट – 25 प्रश्न
- इंजीनियरिंग ड्राइंग- 3 घंटे
- प्रैक्टिकल परीक्षा –
ऊपर लिखी गयी जानकारी एन.सी.वी.टी. द्वारा जारी की गयी जानकारी का कुछ हिस्सा है, जिसे आसान भाषा में आप लोगों लाने की कोशिश किया गया गया है। मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये जानकारी पसंद आई होगी।
नोट- सबसे महत्वपूर्ण है की स्टूडेंट्स अपने ओ.एम.आर.शीट को सही तरीके से भरना सिख ले क्यों की मेरा अपना अनुभव है और मैंने सेंटर पर भी देखे है और खुद NCVT बार-बार कहता रहा है की स्टूडेंट्स ओ.एम.आर.शीट में बहुत गलतिया करते है, आप लोगो को मै सुझाव देना चाहुगा की एग्जाम देने से पहले आप लोग ओ.एम.आर.शीट भरना जरुर जान लीजिये नहीं तो रिजल्ट ख़राब होने की सम्भावना होगी।
आईटीआई एग्जाम में ओ.एम.आर.शीट भरना सीखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये।
Sir aap sabhi ham jaise garib Bachho ka sahara ho Iti me padh rage sabhi chhatra ke taraf se apko thank you bolana chah raha hu THANK YOU VERY MUCH SIR
Always welcome
sir eaxm.online hogi kya 2ed year ki
order online ka hai but aane wale dino me clear hoga
Thanks sir jee
Sir online exam hogi kya
Sir main first year electrician trade ka student hoon kya aap bta paoge ki paper aur practical kab honge
global iti channel se jude rahiye update mil jayegi
sir 1st year me jisko back laga h unke paper kab hoge
no updates yet
ok sir
Sar m up se electition 1year ka student hu kya aap y bata sakte hai ki exam kon se date se suru honge please sar ji
Repliy
jab koi update hoga aapko global iti channel pr video mil jayega
Sir calculater allow hai tnks for new information
Thank you so much sir
Sir me haraya se hu Mera naam Deepak h me electrician tarde ka student hu sir muja apsa help chahiya mare study k liya……
global iti coaching join kijiye
Sir online exam hogi kya 2en ka
order online ka hai but kaun kaun se state kra payege aane wale dino me pta chalega