New Update

NCVT News आईटीआई बैक पेपर परीक्षा 2020

NCVT News आईटीआई बैक पेपर परीक्षा 2020 1

आईटीआई बैक पेपर परीक्षा 2020

जैसा की आप सभी जानते है NCVT ITI बैक पेपर परीक्षाये अप्रैल 2020 में होने वाली थी लेकिन इसके बारे में हमने आप लोगो को अपनी वेबसाइट और ग्लोबल आईटीआई चैनल के माध्यम से बताया था, की ये परीक्षाये कैंसिल कर दी गयी है, और भविष्य में NCVT एन.सी.वी.टी. टाइम टेबल जारी करेगा। हालांकि तब तक कोई ऑफिसियल लेटर जारी नही हुआ था, तो लोगो ने मेरी जानकारी पर सवाल उठाये थे।

आज NCVT एन.सी.वी.टी. के वेबसाइट पर ये न्यूज़ आधिकारिक तौर पर आ गयी है, कि बैक पेपर परीक्षाये फ़िलहाल नही होने वाली है, और भविष्य में हो सकता है की जून या जुलाई में होने वाली फाइनल परीक्षा के साथ ही बैक पेपर परीक्षा को भी कराया जाये हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल होगा की फाइनल परीक्षाये कब होगी क्यों क्लासेज नही चल रही है और देश में हालात भी सहीं नही है।

एन.सी.वी.टी. ने आईटीआई स्टूडेंट्स को बोला है की वो ऑनलाइन पढाई करना शुरू कर दे जब तक की हालात सही नही हो रहे है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी को ये अपडेट सही लगी होगी।

 

ग्लोबल आईटीआई यूट्यूब चैनल पर विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये।

फिटर थ्योरी का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये।

7 thoughts on “NCVT News आईटीआई बैक पेपर परीक्षा 2020

  1. ग्लोबल आईटीआई टीम को मेरे तरफ से तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि वहां पर इतना कुछ जानकारी दिये गाए हैं । मैं सच में बहुत आभारी हूं इस जानकारी के लिए । हालांकि में 2017 में आईटीआई पास कर चुका हूं ।

Leave a Reply